मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शुजालपुर रेल दुर्घटना की जाँच के दिये निर्देश
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुजालपुर के पास आज भोपाल-उज्जैन पैंसेजर ट्रेन में हुए विस्फोट की घटना की जाँच के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायल व्यक्तियों को सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस महानिदेशक, फारेंसिक साइंस, एसटीएफ और एटीएस के अधिकारियों को दल सहित तत्काल घटनास्थल पर पहुँचने और जाँच के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सामान्य घायलों को 25 हजार रूपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रूपये की सहायता देने की घोषणा की। साथ ही घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये।
श्री चौहान ने दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उल्लेखनीय है कि भोपाल-उज्जैन पैंसेजर में शुजालपुर के पास आज मंगलवार की सुबह विस्फोट की घटना घटी।
ए.एस.