महिला-बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक परीक्षा का पाठयक्रम और पाठय सामग्री वेबसाइट पर उपलब्ध
महिला-बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल विकास सेवा में पर्यवेक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 21 मार्च 2017 को परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा का पाठयक्रम और पाठय सामग्री अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए चार वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा www.mpwcd.nic.in तथा www.mpwcdmis.org पर उपलब्ध है। इसके साथ ही www.esanchayika.in और www.mpwe.in से भी सामग्री प्राप्त की जा सकती है।
संदीप कपूर