top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << ‘ब्रिटेन को इतिहास भूलने की बीमारी’ - शशि थरूर

‘ब्रिटेन को इतिहास भूलने की बीमारी’ - शशि थरूर


लंदन: ब्रिटेन को इतिहास भूलने की बीमारी है - ऐसा कहना है कांग्रेस नेता शशि थरूर का जिनका सवाल है कि ब्रिटेन के स्कूलों में उपनिवेशवाद (colonialism) से जुड़ा इतिहास क्यों नहीं पढ़ाया जाता. ब्रिटिश चैनल, चैनल 4 से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा कि जब बात ब्रिटिश साम्राज्यवाद की छिड़ती है तो ब्रिटेन को भूलने की बीमारी हो जाती है और वह भूल जाता है कि आखिर ब्रिटिश साम्राज्य खड़ा कैसे हुआ है.
 
थरूर ने कहा कि ब्रिटेन के बच्चों को स्कूलों में उपनिवेशवाद के बारे में एक लाइन भी नहीं पढ़ाई जाती. उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि ब्रिटेन ने अन्य इलाकों में किस तरह के अत्याचारों को अंजाम दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बात कहीं पढ़ाई नहीं जाती कि ब्रिटेन ने औद्योगिक क्रांति को अंग्रेज़ साम्राज्य द्वारा की गई लूट खसोट से खड़ा किया है.

शशि थरूर यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि यहां के छात्र शायद ही यह जानते हों कि 18वीं शताब्दी में अंग्रेज़ दुनिया के सबसे अमीर देश आए और 200 साल की लूटमार के बाद उसे गरीबी के गर्त में धकेल के चले गए.

अपनी नई किताब 'Inglorious Empire' पर बात करने आए शशि थरूर से एंकर जॉन ने पूछा कि क्या इन सब बातों का दोनों देशों के मौजूदा रिश्तों पर फर्क पड़ना चाहिए. इस पर थरूर ने कहा कि यह सब बातें वर्तमान के दो बराबर देशों के मौजूदा रिश्तों के बारे में नहीं है. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि 'अगर आपको नहीं पता कि आप कहां से आए हैं तो आप कैसे इस बात को समझ और कद्र कर पाएंगे कि आप किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.'

Leave a reply