top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सेवा दिवस पर साख समितियों, बैंकों और कार्यालयों में स्वच्छता अभियान की शुरूआत

सेवा दिवस पर साख समितियों, बैंकों और कार्यालयों में स्वच्छता अभियान की शुरूआत



मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म-दिन 'सेवा दिवस'' पर आज प्रदेश की 4500 सहकारी साख समितियों, 38 जिला सहकारी बैंक और सहकारिता विभाग के मुख्यालय सहित सभी 51 जिले के कार्यालयों में स्वच्छता और वृक्षारोपण के अभियान की शुरूआत हुई। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने अपेक्स बैंक, राज्य उपभोक्ता संघ और सहकारिता विभाग के कार्यालय से इस अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर सहकारिता आयुक्त श्री कवीन्द्र कियावत, उप सचिव सहकारिता श्री प्रकाश खरे और अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री प्रदीप नीखरा उपस्थित थे।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शीर्ष पद पर रहते हुए सेवा को ही अपना उद्देश्य बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत-स्वच्छ मध्यप्रदेश का जो अभियान चलाया है, उसे सहकारिता विभाग ने आत्मसात करने का निर्णय लिया है। स्वच्छ शरीर और स्वस्थ्य मानसिकता से सकारात्मक सोच बनती है। उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी सहकारी संस्थाओं, समितियों और सहकारिता विभाग के कार्यालयों में वृक्षारोपण किया जायेगा। स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।

अपेक्स बैंक
राज्य मंत्री श्री सारंग ने अपेक्स बैंक में स्वयं झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की शुरूआत की। उन्होंने आम और अमरूद का पौधा भी लगाया।

प्रियदर्शनी चक्की फ्रेश आटा का लोकार्पण
श्री सारंग ने राज्य उपभोक्ता संघ के कार्यालय में आटा चक्की मशीन का शुभारंभ किया। आज से आम उपभोक्ताओं को सभी प्रियदर्शनी सुपर बाजार में मल्टी ग्नेन सहित रोज उपयोग में आने वाला आटा उपलब्ध होगा।

सहकारिता मुख्यालय
राज्य मंत्री श्री सारंग ने सहकारिता विभाग के मुख्यालय में पहुँचकर साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने फाइलों के रख-रखाव और रिकार्ड फाइलों को रिकार्ड रूम में व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए।

पर्यावरण संरक्षण, साफ-सफाई और कैशलेस व्यवहार करने की शपथ दिलाई
श्री सारंग ने सभी कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन, किसानों की आय दोगुना करने, साफ-सफाई रखने, सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागी बनने और कैशलेस व्यवहार करने की शपथ दिलवाई।
मनोज पाठक

Leave a reply