वनांचल की गर्भवती महिलाओं के लिए दीनदयाल गर्भवती महिला जाँच एवं उपचार योजना-वन मंत्री डॉ. शेजवार
वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने कहा है कि प्रदेश के वन क्षेत्रों में रह रहे वनवासी परिवार वनों से अलग नहीं है। वनों की रक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की रक्षा करना भी वन विभाग का दायित्व है। इसे ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने दीनदयाल वनांचल गर्भवती महिला जाँच एवं उपचार योजना प्रारंभ की है। योजना के जरिए सुदूर वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों की गर्भवती महिलाओं की खण्ड स्तर पर शिविर लगाकर श्रेष्ठ डॉक्टरों द्वारा जाँच कर उचित उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाईरिस्क प्रसव के मामलों में गर्भवती महिला को बड़े अस्पतालों में पहुँचाकर उचित प्रसव की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी। डॉ. शेजवार बैतूल जिले के शाहपुर एवं बैतूलबाजार में गर्भवती महिला नि:शुल्क जाँच एवं उपचार सेवा शिविरों में बोल रहे थे।
यह शिविर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर जिले के दसों विकासखण्ड में सेवा शिविर के रूप में आयोजित किए गए थे। शाहपुर एवं बैतूलबाजार के शिविरों में सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावरकर, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती गंगा उइके, विधायक श्री हेमन्त खण्डेलवाल एवं श्री मंगलसिंह धुर्वे विशेष रूप से उपस्थित थे।
डॉ. शेजवार ने कहा कि जोखिम भरे प्रसव के मामलों में वन अमले के सहयोग से गर्भवती महिलाओं को बड़े अस्पतालों में पहुँचाया जाएगा एवं उनके उचित उपचार की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने उपस्थित गर्भवती महिलाओं से कहा कि वे स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सलाह का पूरा ध्यान रखें। साथ ही दवाइयों का भी निर्धारित समय पर सेवन करें। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की आगामी दिनों में निर्धारित तीन चिकित्सकीय जाँचें इसी तरह शिविर लगाकर सुनिश्चित की जाएगी।
गर्भवती महिलाओं की गोद भरी गई
शिविरों के दौरान अतिथियों द्वारा शाहपुर में 10 एवं बैतूल बाजार में 25 गर्भवती महिलाओं की गुड़ एवं नारियल से गोद भरी। इन शिविरों में अपनी सेवाएँ देने वाले भोपाल एवं होशंगाबाद के विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. कीर्ति डाले, डॉ. माधवी चन्द्रा, डॉ. अनुपमा दुबे एवं डॉ. सुनीता कावले का भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
हुई 3934 गर्भवती महिलाओं की जाँच
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन शिविरों के दौरान कुल 3934 गर्भवती महिलाओं की जाँच एवं उपचार किया गया। इनमें शाहपुर में 317, आठनेर में 314, मुलताई में 496, आमला में 410, चिचोली में 276, घोड़ाडोंगरी में 402, सेहरा बैतूलबाजार में 327, भैंसदेही में 475, भीमपुर में 344 एवं बैतूल शहरी क्षेत्र में 105 गर्भवती महिलाओं की जाँच एवं उपचार किया गया।
जन-सहयोग की सराहना
बैतूल बाजार शिविर में वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने विधायक श्री हेमन्त खण्डेलवाल द्वारा उपलब्ध कराई गई 11 बसों की सेवाओं एवं अन्य दानदाताओं द्वारा शिविर हेतु दिए गए सहयोग की सराहना की।
संतोष मिश्रा