मध्यप्रदेश में सालाना 7.5 लाख युवाओं को दिया जायेगा कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण
ऑटोमोबाइल, फर्नीचर तथा केपिटल गुड्स के क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिये 26 कम्पनी के साथ एमओयू, इंदौर में एक दिवसीय सेक्टोरल वर्कशॉप सम्पन्न
मध्यप्रदेश में युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़कर आत्म-निर्भर बनाने के लिये राज्य शासन द्वारा कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में प्रतिवर्ष 7 लाख 50 हजार युवाओं को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन और कौशल्या योजना प्रारंभ की गयी है। युवाओं को ऑटोमोबाइल, फर्नीचर तथा केपिटल गुड्स के क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिये निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित 26 कम्पनी के साथ इंदौर में एमओयू किये गये। इन कम्पनियों द्वारा विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। एमओयू इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हुई एक दिवसीय सेक्टोरल कार्यशाला में किया गया।
कार्यशाला में निजी क्षेत्र की ऑटोमोबाइल, फर्नीचर तथा केपिटल गुड्स के क्षेत्र की विभिन्न निजी कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यशाला में इन कम्पनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की गयी। उन्हें राज्य शासन द्वारा कौशल उन्नयन के क्षेत्र में चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताकर आग्रह किया गया कि वे अपनी-अपनी कम्पनियों में आवश्यकताओं का आकलन कर उनकी पूर्ति के लिये युवाओं को प्रशिक्षित करें और उन्हें रोजगार उपलब्ध करवायें।
बताया गया कि मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास मिशन का गठन किया गया है। मिशन में निजी क्षेत्र की कम्पनियों के सहयोग से युवाओं को प्रशिक्षित करने के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। बताया गया कि राज्य शासन का प्रयास है कि परम्परागत रूप से कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देकर उन्हें संगठित किया जाये और उनकी आमदनी में बढोत्तरी की जाये। प्रतिष्ठित संस्थान के प्रमाण-पत्र होने से कुशल कारीगरों के जीवन में नया बदलाव दिखायी देगा।
कार्यशाला में मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास मिशन के डायरेक्टर श्री संजीव सिंह ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। एनएसडीसी के मैनेजर श्री अर्णव दत्ता, केपिटल गुड्स के हेड ऑफ क्वालिटी एण्ड स्टेण्डर्स श्री निर्भय श्रीवास्तव, ऑटोमोबाइल सेक्टर की श्रीमती अलका पाण्डे, फर्नीचर सेक्टर की श्रीमती नितेश वेर्नाली बसु और ओला कम्पनी के श्री दीपक ने भी सम्बोधित किया।
राजेश पाण्डेय