प्रदेश में हर दिन महिला दिवस के रूप में मनेगा
महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन के संबंध में महिला विधायकों से चर्चा की। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती कुसुम महदेले तथा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह भी उपस्थित थीं।
विधानसभा में हुई बैठक में श्रीमती चिटनिस ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च से प्रदेश में हर दिन महिला दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुसार महिला सशक्तीकरण और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिये राज्य, जिला, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत सहित घर-घर तक लगातार प्रयास किये जायेंगे। शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों को हितग्राहियों तक पहुँचाने में नगरीय क्षेत्र की बुद्धिजीवी एवं प्रबुद्ध वर्ग की महिलाओं को जोड़ने के लिए शक्ति-संगम कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। साथ ही 'स्वस्थ महिला-स्वस्थ प्रदेश', 'स्वावलंबी महिला-विकसित देश', 'सशक्त परिवार-सशक्त देश' तथा 'माँ की सेवा, माँ के द्वारा' की थीम पर वर्ष भर कार्यक्रम होंगे।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि 'स्वस्थ महिला-स्वस्थ प्रदेश' में पोषण जागरूकता के लिये व्यापक स्तर पर कार्य शुरू किया जा रहा है। रसोई घरों में पोषण केलेण्डर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ घर-घर में पोषण-वाटिका विकसित की जायेगी। इसकी शुरूआत 7 मार्च को विधानसभा परिसर, मुख्यमंत्री और मंत्रीगण के निवास से होगी। पोषण-वाटिका में स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयोगी आँवला, करोंदा, मुनगा, अमरूद, कबीट, जामुन, बेल, नींबू तथा मीठी नीम के पौधे रोपे जायेंगे। प्रत्येक विकासखण्ड में पोषण स्मार्ट विलेज विकसित करने के साथ-साथ पोषण आनंद मेलों का आयोजन भी होगा।
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से 'स्वावलंबी महिला-विकसित देश' की थीम पर महिलाओं के लिये विशेष रूप से स्व-रोजगार मेले लगाये जायेंगे। इसकी शुरूआत भोपाल में 9 मार्च से होगी। भोपाल हाट में महिला रोजगार मेले का उदघाटन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इसी क्रम में बैंक तथा पोस्ट ऑफिस से संचालित योजनाओं और खाते खुलवाने एवं ऋण लेने की प्रक्रिया और कैशलेस बैंकिंग के बारे में जानकारी देने के लिये बैंक मैत्री कार्यक्रम किये जायेंगे।
बैठक में बताया गया कि 'सशक्त परिवार-सशक्त देश' में नशामुक्ति के लिये जन-जागृति अभियान चलाया जायेगा। इसकी शुरूआत रक्षाबंधन से होगी। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि बच्चों की बेहतर देखभाल के लिये अभिभावक प्रशिक्षण अभियान भी आरंभ किया जायेगा।
'माँ की सेवा, माँ के द्वारा' थीम में प्रकृति से बनने वाली मूल्यवान वस्तुओं के महत्व से समुदाय को अवगत करवाया जायेगा। साथ ही प्राकृतिक संपदाओं के संरक्षण और प्रबंधन पर जानकारी दी जायेगी। बैठक में श्रीमती कुसुम महदेले तथा श्रीमती माया सिंह ने भी अपने सुझाव दिये।
संदीप कपूर