top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पाकिस्तान ने बनाये अपने लिए ही ‘भस्मासुर’

पाकिस्तान ने बनाये अपने लिए ही ‘भस्मासुर’


भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर बेनकाब किया है. जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत ने कहा कि पाकिस्तान में दुनिया के मोस्ट वांटेड आंतकवादियों को राहत और जीविका मिलती रहती है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान भारत के स्थायी प्रतिनिधि अजीत कुमार ने कहा, 'पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आतंकी गुटों को जन्म दिया है. अब ये आतंक रूपी राक्षस पैदा करने वालों पर ही हमला कर रहा है.'

कश्मीर का मुद्दा भी उठाया
भारत ने कश्मीर का मुद्दा भी उठाया. भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में अशांति की बुनियादी वजह पाकिस्तान पोषित आतंकवाद है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों से आतंकवाद के खात्मे का पक्ष रखा. साथ ही आतंकवाद को पनाह देने वाले मुल्कों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग भी पीएम करते रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के अंदर बड़े आतंकी हमले हुए हैं. जिसके बाद पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई.

Leave a reply