शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान का बड़ा तोहफा
सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान का लाभ देकर बढ़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बजट में सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है। श्री आर्य ने कहा कि पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक के कल्याण के लिये भी पर्याप्त बजट का प्रावधान कर प्रदेश सरकार ने सिद्ध किया है कि 'सबका साथ-सबका विकास' करने में प्रदेश सरकार अग्रणी है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री निवास में कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री का कर्मचारियों को सातवाँ वेतनमान देने के लिए आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष कर्मचारी कल्याण समिति श्री रमेशचन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह कौरव, राज्य कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र शर्मा, प्रकोष्ठ प्रमुख शिक्षा विभाग श्री मुरारी लाल सोनी, प्रदेश प्रवक्ता श्री लखन पाराशर एवं अन्य उपस्थित थे।