नौ सरकारी बैंकों की आज हड़ताल, कामकाज ठप्प
आज होने वाली बैंक कर्मचारियों की हड़ताल में यूनियन दो हिस्सों में बंट गए हैं. आज होने वाली बैंक कर्मचारियों की हड़ताल में यूनियन दो हिस्सों में बंट गए हैं. यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने हड़ताल का किए जाने का एलान किया था. यूएफबीयू के इस एलान के बाद दो यूनियनों ने हड़ताल का बहिष्कार किया है.
बहिष्कार करने वाली बैंक यूनियन नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) और नेशनल आर्गेनाइजेशन आफ बैंक आफिसर्स (एनओबीओ) हैं. ये दोनों यूनियन आर.एस.एस समर्थित भारतीय मजदूर संघ से जुड़े हुए हैं.
हड़ताल का बहिष्कार कर रहे इन दोनों यूनियनों की और से जारी एक बयान में कहा गया है कि कुछ बैंक यूनियनों ने 28 फरवरी 2017 को हड़ताल का अहवान किया है. इसमे एनओबीड्ब्ल्यू, एनओबीओ शामिल नहीं हैं. हम अपने सदस्यों से अपील करते हैं कि वह बैंकों में अधिक से अधिक काम करें ताकि इस दौरान ग्राहकों को तकलीफ न हो. इस बयान में आगे कहा गया है कि यह एक राजनैतिक हड़ताल है हम इसका समर्थन नहीं करते.
गौरतलब है कि यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की अगुवाई में बैंक कर्मियों की यूनियनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का एलान किया है. हड़ताल में निजी बैंक शामिल नहीं हैं.