top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << यूपी के बहराइच और बस्ती में आज पीएम मोदी करेंगे चुनावी रैली

यूपी के बहराइच और बस्ती में आज पीएम मोदी करेंगे चुनावी रैली


उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में गुरुवार को चौथे चरण का मतदान चल रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहली सभा बहराइच में होगी, उसके बाद पीएम मोदी बस्ती आएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी बहराइच से हेलीकॉप्टर से बस्ती के राजकीय पालीटेक्निक परिसर में बने हेलीपैड पर दोपहर 3.10 बजे उतरेंगे। वह 4.20 बजे तक जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन हजार से अधिक पुलिस अधिकारी और सिपाही लगाए गए हैं। इसके अलावा छह कंपनी पीएसी भी रैली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई हैं। पीएसी के एडीजी आशुतोष पांडेय ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए एसपी के साथ कार्यक्रम की ब्रीफिंग की और सभी सुरक्षा कर्मियों को उनकी ड्यूटी और तैनाती स्थल के बारे में बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। वायु सेना के हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल की निगरानी आसमान से करेंगे, तो पुलिस फोर्स जमीन पर सुरक्षा की कमान संभालेगी। कल हेलीपैड पर सुरक्षा ट्रायल भी किया गया।

प्रधानमंत्री के बेड़े में शामिल हेलीकॉप्टर से कोई पक्षी न टकराने पाए इसके लिए हवाई फायरिंग कर पेड़ों पर बैठे पक्षियों को उड़ा दिया जाएगा। दोपहर डेढ़ बजे एसपीजी की टीम व कई अधिकारी हेलीपैड स्थल पर पहुंचे और रिहर्सल किया गया। इस मौके पर सांसद हरीश व अधिकारी मौजूद रहे।

पीएम नरेंद्र मोदी की रैली की सफलता को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी, संगठन के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि सुबह से लेकर रात तक पीएम की रैली में भीड़ जुटाने की जुगत में लगे रहे।

Leave a reply