स्कूल शिक्षा और खेल विभाग मिलकर करेंगे स्पोर्टस टेलेंट सर्च
प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में छिपी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए स्कूल शिक्षा और खेल विभाग अब मिल कर काम करेंगें। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने एक बैठक में यह जानकारी दी।
खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर यह कोशिश की जा रही है कि शैक्षणिक सत्र में सभी स्कूलों में टेलेंट सर्च आयोजित कर एक डाटा बैंक तैयार किया जाए। इसके आधार पर प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा संचालित अकादमियों में शामिल कर अंतराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए तैयार किया जायेगा। इसके लिए हाई स्कूल के पी.टी.आई प्राथमिक और माध्यमिक शाला के बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे।
श्रीमती सिंधिया ने बताया कि जिला खेल अधिकारी को राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के लिए गठित जिला स्तरीय चयन समिति का सदस्य बनाया जायेगा। इससे जिले स्तर पर संचालित स्कूलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता आयेगी।
बैठक में आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी, सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री सचिन सिन्हा तथा संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन उपस्थित थे।
बिन्दु सुनील