इसलिए सुषमा स्वराज को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करते उनके पति ?
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का एक ट्वीट वायरल हो गया है. ये ट्वीट है ही इतना मजेदार कि अगर आप भी इसे पढ़ेंगे तो शायद हंस आ जाए. दरअसल, एक यूजर ने कौशल स्वराज से ट्विटर पर पूछा, 'आप सुषमा को क्यों फॉलो नहीं करते?' इसके जवाब में स्वराज कौशल ने लिखा, 'क्योंकि मैं लीबिया या यमन में नहीं फंसा हुआ हूं.' यह जवाब सोशल मीडिया में छाया हुआ है. कुछ लोग इसपर चुटकियां ले रहे हैं तो कई कौशल की तारीफ कर रहे हैं.
कौशल के जवाब पर कई अन्य टि्वटर यूजर्स ने भी मजेदार टिप्पणियां दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए, सभी जोड़ों को एक दूसरे को फेसबुक और टि्वटर पर ब्लॉक कर देना चाहिए.'
@governorswaraj
Sir u aren't following @SushmaSwaraj's twitter account, why???