होम स्टे योजना में एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर
प्रदेश में होम स्टे योजना को बढ़ावा देने के लिये मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा सतत् प्रयास किये जा रहे हैं। इस क्रम में यात्रा टी.जी. स्टे प्रायवेट लिमिटेड और राज्य पर्यटन विकास निगम के मध्य एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें होम स्टे योजना के संबंध में देश-विदेश के पर्यटकों और यात्रियों को मध्यप्रदेश में स्थित होम स्टे इकाइयों की जानकारी आसानी से सुलभ हो सकेगी। एम.ओ.यू. पर पर्यटन निगम की ओर से महाप्रबंधक (चालन) श्री जैमन मैथ्यू एवं यात्रा टी.जी. स्टे की ओर से श्री मनीष बंसल महाप्रबंधक होम स्टे ने हस्ताक्षर किए। राज्य पर्यटन विकास निगम की अपर प्रबंध संचालक सुश्री तन्वी सुन्द्रियाल मौजूद थीं।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा लागू की गई होम स्टे योजना को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला है। योजना में अभी तक 84 पंजीयन किये जा चुके हैं।
आर.बी.त्रिपाठी