स्टार्ट-अप फंडिंग कान्क्लेव में 10 स्टार्ट-अप का चयन
तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने तकनीकी शिक्षा विभाग और चमेली देवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा इंदौर में आयोजित स्टार्ट-अप फंडिंग कान्क्लेव का शुभारंभ किया। कान्क्लेव में 100 स्टार्ट-अप शामिल हुए। इनमें से 10 का चयन फंडिंग के लिये किया गया।
श्री जोशी ने कहा कि चयनित स्टार्ट-अप के लिये फंडिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इससे इन्हें प्रोत्साहन मिलेगा। श्री जोशी ने कहा कि शासन द्वारा भी इन्हें हरसंभव सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कान्क्लेव उद्यमशीलता को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।
कान्क्लेव में 'बी योर ऑन बॉस-शुरूआत, विकास और चुनौतियाँ'' पर सफल उद्योगपतियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि योजना बनाकर कार्य शुरू करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। कार्यक्रम में स्टार्ट-अप को वित्त-पोषित करना, सफल कम्पनियों से जुड़ने, विकास के बाजार की परख और बिजनेस की मार्केटिंग के बारे में बताया गया। कान्क्लेव में 19 फरवरी को भी विमर्श होगा। कान्क्लेव में युवा उद्यमी, इनोवेटर्स, निवेशक, मेंटर्स, उभरती कम्पनियों के प्रबंधक, शिक्षाविद और विद्यार्थी शामिल हुए।
राजेश पाण्डेय