मुख्यमंत्री श्री चौहान महीने में दो बार एक घंटा बच्चों को पढ़ाने जायेंगे
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सप्ताह में एक बार और यदि संभव न हो तो महीने में एक बार एक घंटा बच्चों को पढ़ाने आस-पास के स्कूल जरूर जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी किसी न किसी स्कूल से अपने आप को जोड़ें। उन्होंने आग्रह किया कि स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में सहयोगी बनें और विद्यादान का भी आनंद प्राप्त करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मिल-बाँचें मध्यप्रदेश' अभियान बच्चों की शिक्षा से समाज को जोड़ने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि वे माह में दो बार एक घंटा बच्चों को पढ़ाने प्रदेश के किसी न किसी स्कूल में जायेंगे।
श्री चौहान आज ‘मिल-बाँचें मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम में राजधानी भोपाल के शासकीय संजय गांधी माध्यमिक शाला में बच्चों के बीच पहुँचे। इसी स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की थी। उन्होने कहा कि जहाँ से शिक्षा मिली वहाँ आकर मन आनंद से भर गया और स्कूल के दिन याद आ गये। श्री चौहान ने कहा कि इसी स्कूल में नेतृत्व के गुणों का धीरे-धीरे विकास हुआ। उन्होंने याद किया कि कैसे बच्चों को स्कूल की ओर से साँची और उदयगिरि टूर पर ले जाया गया था। उन्होंने अपने गुरूओं को भी याद किया जिन्होंने उनकी प्रतिभा पहचान कर निखारना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि व्यक्ति जो सोचता और करता है वह वैसा ही बन जाता है।
श्री चौहान ने बच्चों को पढ़ाने के अपने अनुभव बाँटते हुए कहा कि शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाने के साथ शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनाने और गुणा-भाग करवाने में आत्मिक आनंद मिला। जीवन में अच्छा काम करने का संकल्प बच्चों ने लिया। यदि ऐसे ही बच्चों को प्रेरक प्रसंग सुनाकर शिक्षा दी जाये, तो बच्चे चमत्कार कर सकते हैं।
श्री चौहान ने कहा कि बच्चों ने दत्तचित्त होकर गुरू की आज्ञा पालन की कहानियाँ सुनी और सबक भी लिया कि गुरू की आज्ञा का हमेशा पालन करना चाहिये। उन्होंने बच्चों से पाँचवीं कक्षा की भाषा भारती की कविता 'पुष्प की अभिलाषा' तथा अन्य पाठ पढ़वाया। बच्चों ने अच्छी तरह पूरी शुद्धता और सही उच्चारण से पाठ पढ़ा।
95 प्रतिशत पंजीकृत लोग पहुँचे स्कूल
'मिल-बाँचे मध्यप्रदेश'' कार्यक्रम में आज प्रदेश के सरकारी, प्रायमरी और मिडिल स्कूलों में एक लाख 90 हजार 778 पंजीकृत लोग बच्चों को पढ़ाने और उनके साथ शैक्षणिक संवाद करने पहुँचे। कार्यक्रम के लिये 2 लाख 457 लोगों ने पंजीयन करवाया था। इस तरह से पंजीकृत लोगों के स्कूल पहुँचने का प्रतिशत लगभग 95 प्रतिशत रहा।
ए.एस.