top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << राज्य सरकार हर वह काम करेगी, जो निर्धनों की परेशानी दूर करने के लिये जरूरी होगा

राज्य सरकार हर वह काम करेगी, जो निर्धनों की परेशानी दूर करने के लिये जरूरी होगा


वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि राज्य सरकार हर वह काम करेगी, जो निर्धन वर्ग की परेशानी को दूर करने के लिये जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बच्चों की पढ़ाई की तरफ विशेष ध्यान दिया है। पढ़ाई के लिये राज्य सरकार बिना ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवायेगी। वित्त मंत्री श्री मलैया आज दमोह जिले के ग्राम खजरी में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में एलपीजी गैस कनेक्शन वितरित कर रहे थे।

वित्त मंत्री श्री मलैया ने कहा कि दमोह जिले में योजना में एक लाख 82 हजार हितग्राही को एलपीजी कनेक्शन वितरित किये जा रहे हैं। ग्राम खजरी में वित्त मंत्री श्री मलैया ने 30 एलपीजी कनेक्शन वितरित किये। वित्त मंत्री ने कहा कि देशभर में उज्जवला योजना के जरिये केन्द्र सरकार 5 करोड़ निर्धन वर्ग के हितग्राही को एलपीजी गैस कनेक्शन वितरित कर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि जिले में हर पात्र व्यक्ति को आवासीय पट्टा दिया जायेगा। राज्य सरकार वर्ष 2022 तक प्रत्येक व्यक्ति को आवास देने की योजना पर तेजी से कार्य कर रही है। श्री मलैया ने 20 फरवरी को दमोह में लगने वाले मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर के संबंध में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में ख्याति प्राप्त चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। शिविर में कैंसर, किडनी, ह्रदय रोगियों को इलाज की सुविधा दी जायेगी। वित्त मंत्री ने ग्राम में 2 सीमेंट-कांक्रीट रोड का भी लोकार्पण किया।

युवा संसद में हुए शामिल
वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया और सांसद श्री प्रहलाद पटेल आज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दमोह में युवा संसद में शामिल हुए। संसद का आयोजन पं. कुंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ, भोपाल ने किया था। वित्त मंत्री ने कहा कि युवा संसद देश के भविष्य की संसद है। संसदीय प्रक्रिया के ज्ञान से युवाओं को शासन व्यवस्था के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने आयोजन की प्रशंसा की।
मुकेश मोदी

Leave a reply