top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << आईटीआई और उद्योगपतियों के साथ हुए 15 फ्लेक्सी एमओयू

आईटीआई और उद्योगपतियों के साथ हुए 15 फ्लेक्सी एमओयू



 
आदर्श आईटीआई गोविंदपुरा में हुई कार्यशाला में तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी की उपस्थिति में आईटीआई और उद्योगपतियों के बीच 15 फ्लेक्सी एमओयू हुए। श्री जोशी ने कहा कि उद्योगों में आईटीआई के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दिलवाने के साथ ही उनको यथासंभव नौकरी भी दें। उन्होंने कहा कि हर संभाग में इस तरह की कार्यशाला की जायेगी।

श्री जोशी ने कहा कि उद्योगपति पहले से तय करें कि किस ट्रेड में बच्चों की जरूरत है। उसी ट्रेड के बच्चों को ट्रेनिंग के लिये बुलायें। उन्होंने सूर्यमित्र योजना में विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र दिये। कार्यशाला में 50 उद्योग प्रतिनिधि शामिल हुए।

संचालक श्री संजीव सिंह ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। इस दौरान अध्यक्ष मण्डीदीप उद्योग संघ श्री मनोज मोदी, श्री सुनील भार्गव, उपाध्यक्ष गोविंदपुरा भोपाल उद्योग संघ और श्री विपिन जैन सचिव मध्यप्रदेश लघु उद्योग संघ सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
राजेश पाण्डेय

Leave a reply