दो दिवसीय शिविर आयोजित होगा
उज्जैन । मंगलवार 7 फरवरी को समाधान ऑनलाइन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिये गये थे कि आगामी माह में होने वाली समाधान की बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा की जायेगी। इस सम्बन्ध में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने लोक सेवा प्रबंधन के जिला प्रबंधक को निर्देश दिये थे कि शिविर आयोजित कर शिकायतों का निराकरण किया जाये। लोक सेवा प्रबंधन के जिला प्रबंधक ने अवगत कराया कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का संतुष्टीकारक एवं समाधानकारक निराकरण करने के लिये 18 और 19 फरवरी को शिविर आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर द्वारा 20 फरवरी को समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की जायेगी।