मध्याप्रदेश टूरिज्मा बोर्ड का होगा गठन
उज्जैन । मध्यट प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में पर्यटन के विस्ता5र एवं प्रोत्साथहन के लिये मध्यैप्रदेश टूरिज्मय बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया। पर्यटन विभाग के अंतर्गत एक पृथक संस्था् मध्यैप्रदेश टूरिज्मय बोर्ड का गठन कम्पिनी अधिनियम के तहत अलाभप्रद कम्पकनी के रूप में किया जायेगा।
मध्यैप्रदेश टूरिज्मय बोर्ड के मुख्यम कार्य, पर्यटन नीति 2016 के सभी दायित्वों का निर्वहन करना, पर्यटन क्षेत्र में निजी निवेश को आकर्षित करना, इन्वे स्ट र्स फेसिलिटेशन, निवेशकों को नीति अनुसार अनुदान एवं सुविधाएँ उपलब्धव करवाना तथा निवेशकों को आकर्षित करने के लिये नई नीतियों का आकल्पनन, क्रियान्वायन एवं मॉनिटरिंग, निजी निवेश से पर्यटन परियोजना की स्थािपना को बढ़ावा देने के लिये उपयुक्तप स्थधल चयन कर लैण्ड बैंक को निरंतर बढ़ाना, प्रदेश में पर्यटन संबंधी समस्तक स्थानन जैसे, पुरातात्विक स्थधलों, वन्यण-प्राणी स्थतलों, प्राकृतिक सौन्दटर्ययुक्तब गुफाओं, पार्कों, जल क्षेत्रों एवं अन्यय मनोरंजक स्थातनों के विकास की कार्य-योजनाएँ बनाना और उनके अनुरक्षण के उपाय करना, राष्ट्री य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तार पर पर्यटन के प्रोत्सा हन से संबंधित विभिन्नन आयोजनों में भाग लेकर निजी निवेशकों को प्रोत्सातहित करना, मेले, स्था नीय व्यंबजन, संस्कृनति, वेश-भूषा, हस्ततशिल्प एवं हस्तषकला के माध्योम से ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्सा हित करना और ईको पर्यटन के लिये आवश्यबक व्यनवस्थासएँ स्था पित करना, आदि होंगे।
बोर्ड के संचालक मंडल के अध्यरक्ष मुख्ययमंत्री और उपाध्यक्ष पर्यटन मंत्री एवं मुख्य सचिव रहेंगे। वित्त , वन, नगरीय विकास एवं पर्यावरण तथा संस्कृ्ति विभाग के प्रमुख सचिव, संचालक होंगे। संचालक मण्डतल के पदेन सदस्यर सचिव एवं प्रबंध संचालक, प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग होंगे। टूरिज्मा प्रमोशन यूनिट, योजना, प्रशिक्षण, ईको टूरिज्मस एवं एडवेंचर, रचनात्मगक एवं प्रचार-प्रसार गतिविधियाँ, मार्केटिंग, मेला एवं उत्सलव, सूचना प्रौद्योगिकी आदि गतिविधियाँ मध्यएप्रदेश टूरिज्मय बोर्ड में सम्पाकदित होंगी। मध्य्प्रदेश राज्यए पर्यटन विकास निगम द्वारा पूर्ववत होटलों, रेस्टोमरेंट, बोट क्लगब, परिवहन बेड़े आदि का संचालन किया जायेगा।