top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदाता सूची में उत्कृष्ट कार्य पर उज्जैन जिले को मिले 3 पुरस्कार

मतदाता सूची में उत्कृष्ट कार्य पर उज्जैन जिले को मिले 3 पुरस्कार


उज्जैन @ फोटोयुक्त मतदाता सूची में उत्कृष्ट कार्य के लिये उज्जैन जिले को राज्य निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर आज बुधवार को भोपाल में 03 पुरस्कार राज्यपाल श्री ओपी कोहली द्वारा प्रदान किए गए। पुरस्कार कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने प्राप्त किए। उज्जैन जिले के साथ ही उज्जैन संभाग के शाजापुर एवं देवास जिलों को भी 03-03 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। पुरस्कार देवास कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी एवं शाजापुर कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त किए गए।

       उज्जैन जिले को प्रथम पुरस्कार पंचायत निकाय मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण के लिए समग्र कार्य में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया गया। इसी प्रकार सर्वाधिक मतदाताओं के परिवर्द्धन के लिए भी उज्जैन जिले को प्रथम श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उज्जैन नगर निगम को भी सर्वाधिक मतदाताओं के परिवर्द्धन के लिये प्रथम श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

       उज्जैन संभाग के शाजापुर जिले को नगरीय निकायों में सर्वाधिक मतदाताओं के परिवर्द्धन के लिए प्रथम श्रेणी में पुरस्कार, मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण के लिए समग्र कार्य हेतु द्वितीय श्रेणी में पुरस्कार तथा डुप्लीकेट मृत एवं शिफ्टेड मतदाताओं के सर्वाधिक विलोपन के लिये द्वितीय श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

       उज्जैन संभाग के देवास जिले को पंचायत निकाय में डुप्लीकेट मृत एवं शिफ्टेड मतदाताओं के सर्वाधिक विलोपन के लिये द्वितीय श्रेणी में पुरस्कार, नगरीय निकाय की मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण के लिये समग्र कार्य हेतु तृतीय श्रेणी में पुरस्कार एवं पुरूष महिला मतदाताओं के अनुपात में सर्वाधिक वृद्धि हेतु तृतीय श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम आज बुधवार को भोपाल में राज्य निर्वाचन आयोग में आयोजित हुआ, जिसमें राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर परशुराम सहित पूर्व निर्वाचन आयुक्त भी उपस्थित रहे।

Leave a reply