वैलेंटाइन-डे और मांस-मदिरा दुकानों के विरोध में रैली
उज्जैन @ वैलेंटाइन-डे और धार्मिक नगरी में चल रही मांस-मदिरा की दुकानों के विरोध में शिव सेना गोरक्षा न्यास ने वाहन रैली निकाली। हरसिद्धि चौराहे से निकली रैली में दोपहिया वाहनों पर सवार 200 कार्यकर्ता भगवा ध्वज लहराते, नारेबाजी करते हुए निकले। महाकाल, गोपाल मंदिर, नईसड़क, मालीपुरा, देवासगेट, चामुंडा चौराहा होकर रैली टॉवर चाैक पर समाप्त हुई। यहां मनीष चौहान के नेतृत्व में सीएसपी मल्कितसिंह को ज्ञापन सौंपा। हरसिद्धि चौराहे पर पहले अनुमति को लेकर पुलिस ने रैली रोक दी थी। लेकिन बाद में चर्चा के बाद रैली को आगे जाने दिया।