top header advertisement
Home - उज्जैन << सुरक्षा जवान की भर्ती , जिले में 18 से 21 फरवरी तक लगेंगे कैंप

सुरक्षा जवान की भर्ती , जिले में 18 से 21 फरवरी तक लगेंगे कैंप


उज्जैन  @ जिले के लिए भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नईदिल्ली द्वारा 18 से 21 फरवरी तक कैंप लगाकर सुरक्षा जवानों की भर्ती की जाएगी। रिक्रूटमेंट ऑफिसर राजेंद्र कुमार एसआईएस लिमिटेड नीमच के माध्यम से सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर की भर्ती के लिए इस अवधि में कैंप आयोजित किए जाएंगे। सिक्योरिटी ‍स्किल कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा 18 फरवरी को शासकीय बालक उमावि नागदा और शासकीय उत्कृष्ट उमावि तराना में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक, 19 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमावि खाचरौद और शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़नगर, 20 को शासकीय उत्कृष्ट उमावि उज्जैन और 21 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमावि घट्टिया व महिदपुर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। शैक्षिक योग्यता 10वीं पास या फेल, आयु 20 से 35 वर्ष, लंबाई सामान्य जाति के लिए 170 सेमी और अजा के लिए 168 सेमी निर्धारित की गई है। 

       इस कैंप में अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित कर राष्ट्रीयकृत बैंकों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों में निर्धारित मासिक वेतन पर रखा जाएगा। कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी तय तारीखों में अपनी 10वी पास या फेल की अंकसूची की फोटोकाॅपी, दो फोटो और 150 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ निर्धारित स्थानों पर उपस्थित हो सकते हैं। 

Leave a reply