top header advertisement
Home - उज्जैन << कन्या छात्रावास की बालिकाओं के बीच मनाया वैलेंटाइन डे

कन्या छात्रावास की बालिकाओं के बीच मनाया वैलेंटाइन डे



उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप मुस्कान द्वारा वैलेंटाइन डे सेवा भारती कन्या छात्रावास मे रह रही नन्हीं बालिकाओं के साथ मनाया। बालिकाओं ने प्रार्थना गीत के साथ मंत्र मुग्ध कर देने वाले कई गीत सुनाये। 
ग्रुप सचिव अजय बम्बोरी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के पश्चात ग्रुप द्वारा बालिकाओं को स्वादिष्ट भोजन कराया गया। ग्रुप संस्थापक अध्यक्ष मनोज अंजू सुराणा द्वारा सभी ग्रुप मेम्बर्स को गिफ्ट प्रदान किये गये। इस अवसर पर ग्रुप संयोजक धर्मेन्द्र जैन, प्रदीप नाहटा, राजकुमार संघवी, अंजू सुराणा, जुली गोलेछा, आभा बांठिया, साधना जैन, जिनेश सराफ, ललित कोठारी, किरण नाहटा, देवेंद्र बम, ज्योति बम, जय जैन आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply