वेलेंटाईन के प्रेम प्रतीकों को होली के डांडे में बांधकर किया वेलेंटाईन दहन
उज्जैन। बुके, वेलेंटाईन के लिए बाजारों में बिकने वाले दिल, टेड्डी बियर को होली के डांडे पर टांगकर गवर्मेंट ऑफ महाकाल ग्रुप द्वारा खाती समाज मंदिर कार्तिक चौक में वेलेंटाईन डे की होली जलाई गई।
ग्रुप के अंकित पोरवाल एवं प्रशांत चंदेरी के अनुसार लोग भारतीय संस्कृति भूल कर पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहे हैं। ऐसे में हर भारतीय का कर्तव्य है कि अपनी संस्कृति को बचाए और वेलेंटाईन डे जैसे दिन मनाने की बजाए माता-पिता का पूजन करे, शहीदों के बलिदान को याद करें। इस अवसर पर संजीव खन्ना, हिमांशु व्यास, अनीता सुरेश राठौर, चुन्नीलाल पोरवाल, दिग्विजयसिंह चौहान, अमित उपाध्याय, पंकज पोरवाल, मोनू लोधी ,हर्षद इंग्ले, शुभम सोनी, ऋषभ मलविया, वेदांत आदि मौजूद थे।