उत्कृष्ट कन्या शिक्षा केन्द्र की कु.नीमा पवार ने अपर कलेक्टर से भेंट की
उज्जैन | उत्कृष्ट कन्या शिक्षा केन्द्र उज्जैन की छात्रा कु.नीमा पवार कक्षा 11वी ने भोपाल में आयोजित व्यक्तित्व नेतृत्व विकास शिविर में 22 से 28 जनवरी तक भाग लिया। शिविर में छात्रा को मुख्यमंत्री, राज्यपाल, पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव, कलेक्टर एवं संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के प्रतिनिधि से मुलाकात करने का अवसर प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री द्वारा छात्रा को टेबलेट, केल्कुलेटर, प्रमाण-पत्र, ब्लेजर, ट्रेकसूट बैग एवं ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप दी गई और छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। भोपाल से लौटने के बाद छात्रा कु.नीमा पवार ने अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे से सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस आशय की जानकारी प्रभारी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव तथा उत्कृष्ट कन्या शिक्षा केन्द्र की अधीक्षिका श्रीमती आभा रिमझा ने दी।