कलेक्टर ने जनसुनवाई में 79 आवेदकों की सुनवाई की
उज्जैन | कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जनसुनवाई में 79 आवेदकों की सुनवाई कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को प्रकरणों का निराकरण करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये। जनसुनवाई में घट्टिया तहसील के ग्राम सारोला निवासी कृषकगणों ने सामूहिक आवेदन-पत्र देकर अवगत कराया कि उनके गांव में उनकी कृषि भूमि से प्रधानमंत्री सड़क योजना अन्तर्गत सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे उनके खेतों में बरसात का पानी भरने की आशंका है। इस सम्बन्ध में पीएमजीएसव्हाय के महाप्रबंधक को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में नागदा तहसील के ग्राम गीतगढ़ निवासी श्री जीवनसिंह ने आवेदन-पत्र देकर अवगत कराया कि विकलांग होने के कारण उनका बीपीएल में नाम जुड़वाया जाये। इस पर नागदा एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तराना तहसील के ग्राम करेड़ी के ग्रामीणों ने सामूहिक आवेदन-पत्र देकर अवगत कराया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ऋण स्वीकृत हुआ है, परन्तु ग्राम के कतिपय लोग मकान बनाने में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। कलेक्टर ने तराना एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नागदा तहसील के ग्राम रोहलखुर्द निवासी रामलाल ने आवेदन देकर अनुरोध किया कि उनकी कृषि भूमि का कुछ हिस्सा सड़क निर्माण में अधिग्रहित कर लिया गया है, परन्तु आज दिनांक तक मुआवजा नहीं मिला है, मुआवजा दिलवाया जाये। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार खाचरौद निवासी श्रीमती कोसरजहां ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि शासन से प्राप्त भूमि पर बेदखल करने की शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम खाचरौद को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में कलेक्टर के अलावा अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, श्री रजनीश श्रीवास्तव आदि ने आवेदकों की सुनवाई कर सम्बन्धितों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।