महाशिवरात्रि पर आम दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन कराने पर विशेष फोकस रहेगा
उज्जैन | कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मंगलवार 14 फरवरी की शाम को हाल ही में टेण्डर प्रक्रिया में सफल कंपनी के द्वारा आधुनिक मशीनों के द्वारा सफाई के दिये गये डेमो का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। कंपनी के पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि मन्दिर के कोने-कोने की व्यापकता से सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। कलेक्टर ने नवीन आधुनिक मशीनों का पूजन-अर्चन किया। पूजा-अर्चना पं.आशीष पुजारी ने सम्पन्न करवाई। कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था का महाकाल परिसर, सुलभ शौचालय, सभा मण्डप, नन्दी हॉल के पीछे लगी रेलिंग आदि का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं कि आम दर्शनार्थियों को श्रद्धा, सुरक्षा एवं सुगमता से भगवान महाकाल के दर्शन हों। महाशिवरात्रि पर आम दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन कराने पर जिला प्रशासन का विशेष फोकस रहेगा। महाशिवरात्रि के दिन दोपहर में होने वाली भस्म आरती में बगैर अनुमति के कोई भी शामिल नहीं हो सकेगा। सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के बाद कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने प्रशासक कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर सौंपे गये दायित्वों पर बिन्दुवार चर्चा की।
बैठक में कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिनको भी दायित्व सौंपा गया है, वे पूर्ण ईमानदारी से अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करें। आने-जाने के रास्ते, वाहन पार्किंग स्थल, जूता स्टेण्ड, प्रवेश मार्ग आदि के बड़े होर्डिंग प्रमुख-प्रमुख स्थानों पर लगाये जायें, ताकि दर्शनार्थियों को दर्शन लाभ लेने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि जहां-जहां पार्किंग स्थल बनाये गये हैं, वे सुव्यवस्थित होना चाहिये। पार्किंग स्थल पर व्यवस्था बनाये रखने सम्बन्धी सन्देश भी लिखे जायें। तय स्थान पर क्रेन की व्यवस्था की जाये, ताकि घटना-दुर्घटना में क्रेन काम आ सके।
कलेक्टर ने मन्दिर के प्रशासक को निर्देश दिये कि महाकाल के कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई गई निर्धारित ड्रेस में ही आयें और दिये गये परिचय-पत्र को अनिवार्य रूप से लगाया जाना सुनिश्चित करवायें। इसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा। प्रशासक को निर्देश दिये कि वे पंडे-पुजारियों की एक अलग से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की जाये। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी व्यवस्थाओं में लगाई गई है, उनके ऊपर एक सुपरवाईजर रखने के निर्देश दिये ताकि उनके निर्देशन में कार्य किया जा सके। लड्डू प्रसादी की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाये। क्वालिटी में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा। फूड सेफ्टी आफिसर को निर्देश दिये हैं कि वे अन्नक्षेत्र एवं लड्डू प्रसादी पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे बगैर अनुमति के अवकाश पर नहीं जायें।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने पार्किंग, आने-जाने के मार्ग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर ने प्रशासक को निर्देश दिये कि महाकाल मन्दिर में कर्मचारियों की अब कमी नहीं है। व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देकर दर्शनार्थियों को पर्वों, विशेष अवसरों एवं सामान्य दिनों में भगवान महाकाल के दर्शन में किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिये।
कलेक्टर ने सोमवार 13 फरवरी को एक दर्शनार्थी के साथ घटित घटना पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि 13 फरवरी का वीडियो फूटेज उन्हें उपलब्ध कराया जाये, जिससे सम्बन्धित दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की जा सके। कलेक्टर ने प्रशासक को निर्देश दिये कि दर्शन व्यवस्था की शिकायत नहीं मिलना चाहिये, वरना सम्बन्धित कर्मचारी को तत्काल सेवा से पृथक कर दिया जायेगा। इसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, एएसपी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, श्री अवधेश शर्मा, यूडीए सीईओ श्री अभिषेक दुबे, जिला पंचायत प्रभारी सीईओ श्री एसएस रावत, प्रशासक श्री अवधेश शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागों के महाकाल मन्दिर में पदस्थ किये गये अधिकारी आदि उपस्थित थे।