top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रायवेट हेल्थ संस्थाओं से महाशिवरात्रि पर्व एवं दिव्यांग जोड़ों के विवाह आयोजन स्थल पर शिविर लगाने की अपील

प्रायवेट हेल्थ संस्थाओं से महाशिवरात्रि पर्व एवं दिव्यांग जोड़ों के विवाह आयोजन स्थल पर शिविर लगाने की अपील


 

    उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मंगलवार को दोपहर में सिंहस्थ मेला कार्यालय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, समस्त प्रायवेट नर्सिंग होम एसोसिएशन तथा सोनोग्राफी सेन्टर्स के चिकित्सकों के साथ बैठक लेकर उनसे अपील की कि 24 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर चिकित्सा शिविर अपने स्टाफ के साथ अलग-अलग स्थानों जैसे- रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, पार्किंग स्थल और महाकाल मन्दिर परिसर में लगाये जायें।

इसी प्रकार चिकित्सा संस्थाओं से यह भी अपील की कि उज्जैन में 7 मार्च को जिला मुख्यालय पर दिव्यांगजनों का वृहद विवाह आयोजन होने जा रहा है। विवाह स्थल पर चिकित्सा शिविर के साथ-साथ दिव्यांग जोड़े 16 फरवरी को उज्जैन आकर अपना फाईल वर्क पूर्ण करवायेंगे। इस दौरान भी इनका चिकित्सकीय परीक्षण शिविर आयोजित किया जाये। कलेक्टर ने प्रायवेट चिकित्सकों से आव्हान किया कि वे चिकित्सा के क्षेत्र में अधिक से अधिक अपना सहयोग करें। साथ ही ‘मिल बांचें मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम में अधिक से अधिक पंजीयन करवायें। बैठक में डॉ.मोहन मालवीय, डॉ.प्रदीप व्यास, डॉ.शशि गुप्ता, डॉ.सुनीता परमार सहित प्रायवेट चिकित्सा संस्थाओं के पदाधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a reply