भोपाल में ‘ग्लोबल स्किल एंप्लॉयमेंट पार्टनरशिप’ अप्रैल में
उज्जैन । प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भोपाल में वृहद पैमाने पर आगामी अप्रैल माह में ग्लोबल स्किल एंप्लॉयमेंट पार्टनरशिप का आयोजन किया जायेगा | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आयोजित इस पार्टनरशिप में देश-विदेश की प्रमुख बड़ी कंपनियों को आमंत्रित किया जायेगा।
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप यह पार्टनरशिप आयोजित होना है।
तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने कहा है कि पार्टनरशिप का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार के बेहतर से बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों को इसमें आमंत्रित किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान ने आयोजन के उद्देश्य बताते हुए कहा है कि यह प्रदेश के मानव संसाधन को दुनिया के सामने रखना है। आयोजन में उद्योग विभाग सहयोगी रहेगा।