उज्जैन संभाग के नीमच एवं मंदसौर जिलों में ‘अटल आश्रय योजना’ को मंजूरी
उज्जैन । मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष श्री कृष्णमुरारी मोघे की अध्यक्षता में हुई संचालक मण्डल की बैठक में मण्डल के लिये वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिये रुपये 989 करोड़ 84 लाख के बजट को स्वीकृति दी गई। चालू माली साल में मण्डल को रुपये 35 करोड़ के लाभ की संभावना है। अगले वित्त वर्ष में 42 करोड़ का लाभ होने का अनुमान है। संचालक मण्डल ने 18 अटल आश्रय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये मंडल को राष्ट्रीय आवास बैंक से 184 करोड़ का ऋण प्राप्त करने की अनुमति दी है।
अटल आश्रय योजना में उज्जैन संभाग के नीमच जिले में 246 किफायती घरों के मीरा नगर (हिंगोरिया), मंदसौर जिले में 384 किफायती घरों के पशुपतिनाथ नगर (भुनियाखेड़ी) और सागर में 496 किफायती घरों के आदिनाथ नगर (तिलि) में अफोर्डेबल आवासीय योजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।