ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने किया ई-रिक्शा का शुभारंभ, भोपाल में बैटरीयुक्त ई-रिक्शा चलेंगे
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने भोपाल में सोमवार को ई-रिक्शा (शक्ति ऑटो) का शुभारंभ किया। उन्होंने भोपाल में बैटरीयुक्त ई-रिक्शा के संचालन के लिये चार इमली क्षेत्र में स्वयं उसे चलाकर शुरूआत की। राजधानी में फिलहाल जो ई-रिक्शा (शक्ति ऑटो) संचालित होंगे, उनका संचालन एम.के. मोटर करेगा।
श्री पारस जैन ने बताया कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिये ई-रिक्शा एक बेहतरीन विकल्प है। राज्य सरकार द्वारा सड़कों के विस्तार के अनुरूप ई-रिक्शा शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्र के आवागमन में सहायक साबित होंगे। ई-रिक्शा सवारी के साथ माल-ढुलाई के प्रयोजन के लिये भी उपयुक्त है।
मंत्री श्री जैन ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से 20 प्रतिशत की सब्सिडी एवं विक्रय कर में छूट प्रदान की गयी है। श्री जैन ने ई-रिक्शा की खूबियों की सराहना करते हुए सड़क परिवहन के क्षेत्र में अच्छा विकल्प बताया। श्री जैन ने प्रतीकात्मक रूप से एक हितग्राही को ई-रिक्शा की चाबी भी सौंपी। ई-रिक्शा की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है।