परख वीडियो कान्फ्रेंस 17 फरवरी को
उज्जैन । मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में परख वीडियो कान्फ्रेंस 17 फरवरी को सुबह 11 बजे होगी। कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री हेल्प-लाइन पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण, उपार्जन की तैयारी, प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान की स्थिति, प्रदेश में ट्रांसफार्मर्स एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय की स्थिति, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत राहत प्रकरणों के निराकरण की स्थिति एवं बजट संबंधी कार्यों की समीक्षा की जायेगी।