top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नीमच, मंदसौर और सागर जिले में अटल आश्रय योजना को मंजूरी

नीमच, मंदसौर और सागर जिले में अटल आश्रय योजना को मंजूरी


 

मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष श्री कृष्णमुरारी मोघे की अध्यक्षता में हुई संचालक मण्डल की बैठक में मण्डल के लिये वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिये रुपये 989 करोड़ 84 लाख के बजट को स्वीकृति दी गई। चालू माली साल में मण्डल को रुपये 35 करोड़ के लाभ की संभावना है। अगले वित्त वर्ष में 42 करोड़ का लाभ होने का अनुमान है।

संचालक मण्डल ने 18 अटल आश्रय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये मंडल को राष्ट्रीय आवास बैंक से 184 करोड़ का ऋण प्राप्त करने की अनुमति दी। आयुक्त एवं संचालक मण्डल के पदेन सचिव श्री नीतेश व्यास ने बताया कि वर्तमान में मण्डल पर किसी भी प्रकार की ऋण देयता भारित नहीं है।

बैठक में अटल आश्रय योजना में नीमच जिले में 246 किफायती घरों के मीरा नगर (हिंगोरिया), मंदसौर जिले में 384 किफायती घरों के पशुपतिनाथ नगर (भुनियाखेड़ी) और सागर में 496 किफायती घरों के आदिनाथ नगर (तिलि) में अफोर्डेबल आवासीय योजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति दी। दमोह में अटल आश्रय योजना में राजनगर कॉलोनी में 867 किफायती घरों के निर्माण के लिये 54 करोड़ की निविदा को मंजूरी दी गयी। बारह हेक्टर में बनाई जा रही इस योजना में शत-प्रतिशत पंजीयन प्राप्त हुआ है।

बैठक में नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के आयुक्त श्री संदीप यादव, मुख्य अभियंता लोक निर्माण श्री अखिलेश उपाध्याय, उप सचिव वित्त श्री अदिति कुमार त्रिपाठी तथा मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मनोज पाठक 

Leave a reply