top header advertisement
Home - उज्जैन << छायाकार दिनेश सोलंकी सम्मानित

छायाकार दिनेश सोलंकी सम्मानित



उज्जैन। भारत सरकार संचार मंत्रालय भारतीय डाक विभाग द्वारा उज्जैन सिंहस्थ २०१६ के आयोजन अवसर पर विभाग द्वारा माय स्टेम्प डाक टिकट के फोटो एवं डिज़ाइन बनाने पर कालिदास अकादमी में डाक विभाग द्वारा आयोजित अवंतिका डाक उत्सव के समापन अवसर पर के. एस. तोमर  प्रवर अधिक्षक मालवा संम्भाग उज्जैन एवं मुख्य अतिथियों ने फोटोग्राफर दिनेश सोलंकी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। तोमर ने बताया की डाक टिकट में महाकाल मंदिर एवं मंदिर के पीछे की ओर शिप्रा का राम घाट दृश्य का फोटो दिल्ली स्थित संचार मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किया गया था।

 

Leave a reply