top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकमान्य तिलक ने जीता परिश्रम फुटबाल लीग का फायनल मुकाबला

लोकमान्य तिलक ने जीता परिश्रम फुटबाल लीग का फायनल मुकाबला



उज्जैन। 4 टीमों के बीच दशहरा मैदान पर हुई दो दिवसीय परिश्रम फुटबाल लीग के फायनल में लोकमान्य तिलक स्कूल विजेता रहा। लोकमान्य तिलक ने सेंटमेरी स्कूल को 3-1 से हराया। 
संयोजक देवव्रत यादव के अनुसार जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल के सानिध्य में परिश्रम फुटबाल लीग का फायनल मुकाबला सोमवार शाम 4 बजे दशहरा मैदान पर लोकमान्य तिलक स्कूल तथा सेंटमेरी कान्वेंट स्कूल के बीच खेला गया। मध्यांतर तक दोनों टीम बराबरी पर थी। मध्यांतर के बाद लोकमान्य तिलक स्कूल टीम के अश्विन ने 2 तथा तुषार ने 1 गोल दागा जबकि सेंटमेरी स्कूल के नजमी ने एक गोल दागा। इस तरह लोकमान्य तिलक स्कूल 3-1 से विजेता रहा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल, फुटबाल संघ के मनोज तिवारी, महेन्द्र चतुर्वेदी, दीपक मेहरे, गिरीश मनोहर कुशवाह ने विजेता टीम लोकमान्य तिलक स्कूल को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र, मेडल आदि से सम्मानित किया गया। 

Leave a reply