top header advertisement
Home - उज्जैन << स्कूल भवन के किराये के लिए मांगी भिख

स्कूल भवन के किराये के लिए मांगी भिख



मध्यप्रदेश सरकार की योजनाएं केवल कागज पर ही है यह एक बार फिर साबित हो
गया है-विवेक यादव
उज्जैन। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा के नाम पर बहुत बड़ा धोखा राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है। कई गांवो में  स्कूल भवन है ही नहीं, है  तो कहीं इतनी जर्जर अवस्था में है  कि वहां पढ़ने वाले बच्चों का जीवन हर समय संकट में ही रहता है। कांग्रेस नेता विवेक यादव ने अपने साथियो के साथ लसुडिया चुवड के स्कूल भवन का किराया मध्यप्रदेश सरकार द्वारा न दिये जाने के विरोध में प्रतीकात्मक रूप से भीख मांगते हुए कंठाल चाराहे से महाकाल तक रैली निकाली।

दर्शन ठाकुर के अनुसार बच्चों की शिक्षा, बच्चों की सुरक्षा और मध्यप्रदेश शासन को शर्म आये इस हेतु भिक्षावृत्ति कर एकत्रित राशि शिक्षक को देंगे ताकि वह किराये के भवन में स्कूल चलाने के लिये किराया चुका सके। विवेक यादव ने कहा कि मध्य प्रदेशशासन शिक्षक को पैसे नहीं दे रहा है तो इसका मतलब यह नहीं है कि मानवता, नैतिकता और बच्चों के प्रति स्नेह लोगों में मर गया है आज हम सब लोग लोगों के बीच जाकर चंदा एकत्रित कर उसे स्कूल में देंगे जिससे कि वह किराया चुकता कर सकें। इस अवसर पर अरूण वर्मा, जीवन जैन, नाना तिलकर, गब्बर कुवाल, प्रीतेश शर्मा अम्बर माथुर, ललित लुल्ला, मकसूद अली, बंन्टी केलोदिया, सुनील जैन, मनोज शाडिल्य, समीर, अनिल मरमट, छोटेलाल मण्डलोई, जगदीश सूर्यवंशी, अलोक बोस आदि मौजूद रहे।

विवेक यादव के अनुसार उज्जैन जिले के एक गांव लसुडिया चुवड में एक ईमानदार शिक्षक दिनेश जैन अपने विद्यार्थियों की जीवन रक्षा एवं उनके भविष्य में कोई रुकावट ना आए इस बात को लेकर लगातार 5 वर्षो से संघर्ष कर रहा है और मध्य प्रदेश का शासन जो कि विज्ञापनों में तो लाखों करोड़ों रुपए खर्च करता है कि हम हर एक बच्चे को पढ़ाना चाहते हैं लेकिन इस तरीके के स्कूल जहां न तो भवन है और कही कही तो इतने जर्जर अवस्था में हैं कि कभी भी हादसा हो जाए इन पर एक भी रुपया खर्च नहीं कर रहे है। ऐसे स्कूलो में व्यवस्थाओं के नाम पर कोई व्यवस्था करना शायद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को नागवार गुजरता है पिछले 4 सालों से कोई शिक्षक एक स्कूल भवन के लिए शासन प्रशासन से जुझ रहा हो और उसकी सुनवाई ना हो रही हो यह एक बहुत बड़ा शिक्षा जगत पर भद्दा मजाक है मध्यप्रदेश शासन का।

Leave a reply