समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिये किसान अपना पंजीयन करायें, 14 फरवरी अन्तिम तिथि
उज्जैन । रबी विपणन वर्ष 2017-18 में जिले में गेहूं खरीदी का कार्य 27 मार्च से 27 मई तक किया जायेगा। जिले में 69 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। रबी उपार्जन के लिये पूर्व में पंजीकृत 77 हजार किसानों का पंजीयन रद्द किया जाकर नये सिरे से पंजीयन किया जा रहा है। जिन किसानों ने अभी तक गेहूं विक्रय के लिये पंजीयन नहीं कराया है वे 14 फरवरी अन्तिम तिथि तक अपना पंजीयन करवा लें। पंजीयन हेतु खरीदी केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में आवेदन-पत्र रखे गये हैं। पंजीयन के अभाव में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी नहीं हो पायेगी।
नवीन पंजीयन के लिये किसान का बैंक खाता, आधार नम्बर, आईडी नम्बर, मोबाईल नम्बर की जानकारी अनिवार्य रूप से प्राप्त की जायेगी। निर्धारित फार्म में आवेदन होगा, जिसमें ऋण पुस्तिका की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है। सिकमी पर ली गई भूमि के लिये सिकमी के अनुबंध की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है। कलेक्टर द्वारा की गई समीक्षा में पाया गया है कि अब तक मात्र 32 हजार किसानों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया है। यह गत वर्ष के पंजीयन 77 हजार 873 की तुलना में कम है।