top header advertisement
Home - उज्जैन << दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा 16 फरवरी से ग्राम खेमासा में

दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा 16 फरवरी से ग्राम खेमासा में



    उज्जैन । जिले की दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेमासा में आगामी 16 फरवरी से दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। स्पर्धा में लगभग 50 टीमें हिस्सा लेंगी। विधायक डॉ.मोहन यादव ने बताया कि पहली बार विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप कबड्डी स्पर्धा आयोजित की जा रही है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से होने वाली स्पर्धा में फ्लड लाइट में टर्फ पर मुकाबले खेले जायेंगे। क्षेत्र की सभी टीमें स्पर्धा में आमंत्रित की जा रही हैं। स्पर्धा में विजेता टीम को नगद पुरस्कार के अलावा प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को विधायक ट्राफी सौंपी जायेगी। 

Leave a reply