top header advertisement
Home - उज्जैन << फरवरी माह के लिये खाद्यान्न कोटा आवंटित

फरवरी माह के लिये खाद्यान्न कोटा आवंटित



    उज्जैन । जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा फरवरी माह के लिये उज्जैन जिले के अन्त्योदय/प्राथमिकता परिवारों को खाद्यान्न कोटा आवंटित करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। इसका अनुविभागवार पुनआर्वंटन किया जा चुका है। इसके तहत उज्जैन शहर के लिये गेहूं 1321733 किलोग्राम, चावल 339571 किलोग्राम, शकर 66335 किलोग्राम, नमक 61622 किलोग्राम, उज्जैन तहसील के लिये गेहूं 440779 किलोग्राम, चावल 115890 किलोग्राम, शकर 21247 किलोग्राम और नमक 21332 किलोग्राम, खाचरौद तहसील के लिये गेहूं 384400 किलोग्राम, चावल 98941 किलोग्राम, शकर 16521 किलोग्राम और नमक 18600 किलोग्राम तथा नागदा तहसील के लिये गेहूं 583555 किलोग्राम, चावल 148739 किलोग्राम, शकर 28701 किलोग्राम और नमक 29081 किलोग्राम का आवंटन किया गया है।

    इसी प्रकार महिदपुर तहसील के लिये गेहूं 666029 किलोग्राम, चावल 173056 किलोग्राम, शकर 32983 किलोग्राम और नमक 33127 किलोग्राम, घट्टिया तहसील के लिये गेहूं 349341 किलोग्राम, चावल 91537 किलोग्राम, शकर 16103 किलोग्राम और नमक 15954 किलोग्राम, तराना तहसील के लिये गेहूं 691975 किलोग्राम, चावल 182444 किलोग्राम, शकर 34297 किलोग्राम और नमक 35823 किलोग्राम तथा बड़नगर तहसील के लिये गेहूं 599352 किलोग्राम, चावल 155868 किलोग्राम, शकर 26453 किलोग्राम और नमक 28718 किलोग्राम का आवंटन किया गया है।

    समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि अन्त्योदय परिवार हेतु 30 किलो गेहूं व 5 किलो चावल (06 सदस्यों तक के लिये) तथा प्राथमिकता परिवार एवं 06 से अधिक सदस्यों के अन्त्योदय परिवारों को 04 किलो गेहूं, 01 किलो चावल तथा 01-01 किलो शकर और नमक का वितरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

Leave a reply