कलेक्टर ने समयावधि-पत्रों की बैठक में की समीक्षा
उज्जैन । आगामी मार्च माह में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये जिले में पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। गेहूं खरीदी 70 केन्द्रों पर की जायेगी। केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। यह जानकारी समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में सोमवार को दी गई। मेला कार्यालय सभाकक्ष में सम्पनन इस बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि गेहूं खरीदी के सुचारू संचालन के लिये सम्बन्धित अधिकारी साप्ताहिक समीक्षाएं करें। सभी एसडीएम मंडी सचिवों की बैठक भी ले लें। उल्लेखनीय है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 27 मार्च से 27 मई तक होगी। बैठक में अपर कलेक्टरद्वय श्री बसन्त कुर्रे व श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों के लिये नि:शुल्क बस सुविधा
जारी फरवरी माह में आने वाले महाशिवरात्रि पर्व के लिये तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर ने बैठक में की। उन्होंने निर्देश दिये कि पर्व पर दर्शनार्थियों के लिये नि:शुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जाये। निर्धारित स्थानों पर बसें रूकेंगी। कलेक्टर ने कहा कि आगामी 23, 24 तथा 25 फरवरी को अधिकारी-कर्मचारियों की आवश्यकता अनुसार तैनाती की जायेगी। दर्शनार्थियों हेतु पेयजल की व्यवस्था स्थान-स्थान पर रहेगी। कलेक्टर ने रूटचार्ट, ड्यूटी चार्ट, कर्मचारियों की तैनाती आदि कार्य योजना मंगलवार शाम तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। पर्व के अवसर पर अन्य व्यवस्थाओं जैसे- चिकित्सा, जूता स्टेण्ड, पार्किंग, बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशन पर विभिन्न व्यवस्थाओं सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिये। शासकीय अमले के अलावा अशासकीय संस्थाओं, संगठनों, स्काउट, गाईड इत्यादि की सेवाएं भी अधिकाधिक रूप से लेने के निर्देश दिये।
‘मिल बांचे कार्यक्रम’ की समीक्षा
बैठक में कलेक्टर ने आगामी 18 फरवरी को आयोजित होने वाले ‘मिल बांचें कार्यक्रम’ की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम में डॉक्टर्स और इंजीनियर्स का भी अधिकाधिक पंजीयन करवाया जाये।
मनरेगा में मजदूरों की संख्या में वृद्धि व खर्चे में बढ़ोत्री के निर्देश
बैठक में कलेक्टर द्वारा मनरेगा योजना के तहत जिले में कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाये। राशि खर्च भी बढ़ाया जाये। सहायक यंत्री सतत भ्रमण करें। कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपयंत्रियों को चेतावनी दी। कलेक्टर ने कहा कि यदि प्रगति नहीं पाई गई तो सेवा से बर्खास्त कर दिये जायेंगे। सभी एसडीएम को उपयंत्रियों की मुख्यालयों पर उपस्थिति एवं कार्य प्रगति के सम्बन्ध में नियमित रिपोर्ट करने को कहा। कलेक्टर ने खाचरौद तथा महिदपुर में आगामी 21 व 22 फरवरी को पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करने के लिये विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजना में 65 प्रतिशत राशि मजदूरी पर तथा 35 प्रतिशत राशि मशीनरी पर वहन करने का अनुपात बनाया जाये। कलेक्टर ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 15 हजार आवास निर्मित किये जाना हैं। आगामी बारिश के पूर्व पांच हजार आवास पूर्ण कर लिये जायेंगे। दीपावली तक शत-प्रतिशत आवास निर्मित किये जाने हैं।
16 फरवरी को दिव्यांगों के स्वरोजगार प्रकरण बैंकर्स तैयार करेंगे
जिले में दिव्यांग विवाह सम्मेलन तैयारियों की समीक्षा बैठक में की गई। आगामी 16 फरवरी को दिव्यांग जोड़े उज्जैन आयेंगे। इनके रोजगार के लिये भी प्रशासन द्वारा प्रबंध किये जा रहे हैं। 16 फरवरी को आने वाले दिव्यांगों के रोजगार हेतु बैंकर्स भी स्थल पर मौजूद रहकर ऋण प्रकरण तैयार करेंगे। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को विशेष निर्देश इस बैठक में दिये। इस सम्मेलन के दौरान बड़नगर, नागदा तथा खाचरौद के एसडीएम भी मौजूद रहेंगे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में भी सामूहिक विवाह आयोजन के निर्देश अधिकारियों को दिये। बताया गया कि फरवरी माह में करीब 500 विवाह इस योजना के तहत सम्पन्न किये जायेंगे।