top header advertisement
Home - उज्जैन << महाशिवरात्रि पर्व पर 151 रूपये के विशेष पास के 7 काउंटर लगाये जायेंगे

महाशिवरात्रि पर्व पर 151 रूपये के विशेष पास के 7 काउंटर लगाये जायेंगे



    उज्जैन । महाशिवरात्रि पर्व 24 फरवरी को मनाया जायेगा। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा की दृष्टि से 151 रूपये के विशेष पास के विक्रय के लिये महाकाल मन्दिर के आसपास सात काउंटर अलग-अलग स्थानों पर लगाये जायेंगे। महाराजवाड़ा स्कूल प्रांगण में दो काउंटर, चारधाम मन्दिर के सामने एक, हरसिद्धि चौराहा पर एक, महाकाल धर्मशाला के पीछे एक, माधव सेवा न्यास के पीछे एक तथा विक्रम टीले द्वार से महाकाल मन्दिर की ओर सड़क किनारे एक 151 रूपये के विशेष पास के विक्रय काउंटर अस्थायी रूप से लगाये जायेंगे। इसी तरह निर्गम द्वार के सामने नगर निगम फूड झोन पर चार प्रसाद विक्रय काउंटर लगाये जायेंगे। एक काउंटर खोयापाया केन्द्र महाकाल के निर्गम द्वार के सामने नगर निगम फूड झोन पर लगाया जायेगा। इसी तरह तीन स्थानों पर अस्थायी जूता स्टेण्ड विक्रम टीले द्वार से महाकाल मन्दिर की ओर सड़क किनारे, महाराजवाड़ा स्कूल प्रांगण और माधव सेवा न्यास के पीछे रहेंगे। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने इस सम्बन्ध में अस्थायी काउंटरों पर विद्युत आदि की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धितों को दे दिये हैं।

महाशिवरात्रि पर्व पर मन्दिर के 202 कर्मचारी रहेंगे तैनात
    महाशिवरात्रि पर्व पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर की दर्शन व्यवस्था, काउंटर एवं अन्य समस्त व्यवस्थाओं के लिये मन्दिर के 202 कर्मचारी विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे। इस सम्बन्ध में मन्दिर प्रशासक ने ड्यूटी आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के मुताबिक महाशिवरात्रि पर्व पर 23, 24 एवं 25 फरवरी को अलग-अलग समय पर तीन दिन के लिये व्यवस्थाओं में कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा।

Leave a reply