महाशिवरात्रि पर्व पर गंगावाड़ी महिदपुर में मवेशी मेला लगाया जायेगा
उज्जैन । महाशिवरात्रि पर्व के पुनीत पर्व पर नगर पालिका परिषद महिदपुर के तत्वावधान में गंगावाड़ी मवेशी मेला 24 फरवरी से प्रारम्भ होकर 11 मार्च तक लगाया जायेगा। मेला उज्जैन संभाग का सबसे बड़ा मवेशी मेला है। मेले में दूर-दराज से हजारों की संख्या में कृषक एवं व्यापारीगण आते हैं और मवेशियों का क्रय-विक्रय करते हैं। इस आशय की जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका महिदपुर द्वारा दी गई।