मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत द्वारकापुरी की यात्रा 14 फरवरी रवाना होगी
उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत श्री द्वारकापुरी की यात्रा की स्पेशल ट्रेन मंगलवार 14 फरवरी को उज्जैन से रवाना होगी। यात्रा में 343 यात्रियों को दर्शन हेतु रवाना किया जायेगा। यात्रा की वापसी 19 फरवरी को होगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक व्यवस्था एवं यात्रियों की व्यवस्था एवं उनकी पहचान, फोटोयुक्त आईडी की व्यवस्था करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।