कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुई संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा
उज्जैन। शास्त्रीनगर मैदान में सोमवार को कलशयात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा अमृत ज्ञान का शुभारंभ हुआ। अलखधाम नगर स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर श्री भागवत कथा के पूजन के पश्चात कलश यात्रा प्रारंभ हुई। संत गणेशदासजी एवं त्रिलोकचंद्र भारती के सानिध्य में निकली कलशयात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए शास्त्री नगर मैदान पहुंची। जहां संत कृष्णमुरारी बापू अयोध्यावालों द्वारा भक्तों को कथा श्रवण कराई गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद रिंकू दीपक बेलानी, केशवनगर अध्यक्ष सुनील भदौरिया, पार्षद प्रेमलता बैंडवाल, लीना श्रीवास्तव, ममता मिश्रा, सुरेखा तंवर, मीना सोनी, राखी श्रीवास्तव, सुकीर्ति व्यास, ज्योति दीदी, रिंकू परमार, दीपक बेलानी, अजय भदौरिया आदि उपस्थित थे। 19 फरवरी तक चलने वाली भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक शास्त्रीनगर मैदान में ही होगी। आयोजकों ने प्रतिदिन कथा श्रवण कर धर्मलाभ लेने का अनुरोध शहरवासियों से किया है।