top header advertisement
Home - उज्जैन << रामघाट पर वस्त्र बदलने के शेड भेंट

रामघाट पर वस्त्र बदलने के शेड भेंट


उज्जैन। स्व. मूलचंद मच्छर पहलवान की 21वीं पुण्यतिथि पर परिजनों ने क्षिप्रा तट पर वस्त्र बदलने के 4 शेड श्री क्षेत्र पंडा समिति के माध्यम से भेंट किये। परिजनों ने कहा कि क्षिप्रा तट पर वस्त्र बदलने में महिलाओं को परेशानी आती है, उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए यह शेड भेंट किये हैं। श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी, पं. संजय जोशी कुण्डवाला, पं. राकेश जोशी कुंडवाला की उपस्थिति में गीतादेवी सिरोलिया, लालचंद सिरोलिया, दशरथ, कैलाश, कांता भमुदी व समस्त सिरोलिया (सिन्हा) परिवार द्वारा शेड क्षिप्रा तट पर दान किये गये। पं. राजेश त्रिवेदी ने कहा कि घाट पर वास्तविकता में शेड की समस्या आती है प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों के स्तर पर तो प्रयास होते रहे हैं लेकिन सामाजिक आधार पर जो पहल सिरोलिया परिवार ने यह शेड भेंट कर की है वह अनुकरणीय पहल है।

Leave a reply