खंडेलवाल समाज ने मनाया वसंतोत्सव
उज्जैन @ खंडेलवाल समाज ने मंगलनाथ रोड स्थित शैलू गार्डन में वसंतोत्सव मनाया। अतिथि रमणलाल वढ़ेरा थे। इस दौरान महिलाओं की चैयररेस, हाउजी आदि प्रतियोगिताएं हुई। इसमें 35 पुरस्कार दिए गए। संरक्षक बृजेंद्र सामरिया, अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, सचिव श्याम एस झालानी, सहसचिव संजय शाहरा आदि मौजूद थे।