कॉलेज छात्राओं की प्रतिभाओं को तराशा
उज्जैन @ छात्राएं राष्ट्र की शक्ति होती है। महाविद्यालयों को छात्राओं की प्रतिभाओं को तराशकर समाज निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना होगी। छात्राएं आगे चलकर दो परिवारों को शिक्षित करती है इसलिए उनकी शिक्षा सिर्फ डिग्रियों तक सीमित न रहे बल्कि उनकी प्रतिभाओं के साथ समुचित न्याय हो सके, ऐसी शिक्षा भी हमें उन्हें प्रदान करना है। यह बात विक्रम विवि के कुलपति प्रो. शील सिंधु पांडेय ने भारतीय कन्या महाविद्यालय में हुए सांस्कृतिक आयोजन संस्कृति-2017 में मुख्य अतिथि के रूप में कही। विशिष्ट अतिथि मधुरिमा पांडेय ने कॉलेज की खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ एवं नारी सशक्तिकरण पर आधारित मनोरंजक व संदेशात्मक प्रस्तुतियां दी।