भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के पंडित जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कीये
सचिन सक्सेना के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपध्ययाय की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को नगर बीजेपी द्वारा जिलाध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह गाँधी के नेतृत्व में नानाखेड़ा बस स्टैंड स्तिथ पंडित जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गए साथ ही सभी मंडलों में पंडित जी की पुण्यतिथि पर मंचीय कार्यक्रम भी आयोजित किये गए ! माल्यार्पण कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में संभागीय संगठन मंत्री श्री प्रदीप जोशी जी शामिल हुए , इस अवसर पर जिअल्ध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह गाँधी ने उनके त्याग और समर्पण का पुण्य स्मरण करते हुए कहा की पंडित जी ने देश ही नहीं वरन सम्पूर्ण मानव जाती के लिए एकात्म मानववाद का वैचारिक दर्शन देकर वासुदेव कुटुम्बकम की भावना को साकार किया है ! श्री गाँधी ने कहा की हम आज भी पंडित जी के विचारों को लेकर ही समाज में कार्य कर रहे है और इसका प्रमाण भारतीय जनता पार्टी की की केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति हेतु चलाई जा रही जन हितेषी योजनाए है !
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संभागीय संगठन मंत्री श्री प्रदीप जोशी ने कहा की ये मात्र पंडित जी पुण्यतिथि का दिन ही नहीं है वरन ये सन्देश का दिन है ,सन्देश ये है की हम आज इस सामजिक क्षेत्र में एक तत्व के लिए कार्य कर रहे है , वो तत्व है " भारत माता की जय " और यही पंडित जी की भी सीख है , हम इसी तत्व को जीवित रखकर ही आगे बड सकते है एवं देश हित में और समाज हित में कार्य कर सकते है ! श्री जोशी ने कहा की आज यूरोप और एशिया के कई देश अपने देश की GDP को छोड़ "हैप्पी इंडेक्स " के लिए कार्य कर रहे है और ये हैप्पी इंडेक्स है मन का सुख यही बात तो पंडित जी ने कई साल पहले अपने एकात्म मानववाद में कही है और यही बात तो हमारे ऋषि मुनि हजारों साल पहले धर्मग्रंथो में कही है !पंडित जी का ये वर्ष जन्मशताब्दी वर्ष है और इसे भारतीय जनता पार्टी गरीब कल्याण एवं समर्पण वर्ष के रूप में मना रहे है ! पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्त्ता 15 दिन के लिए राष्ट्र एवं समाज हित में कार्य करेगा और अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को अग्रिम पंक्ति में लाना ही उसका ध्येय होगा !
कार्यक्रम को दक्षिण विधायक डॉ मोहन यादव , महापौर श्रीमती मीना जोनवाल , प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल , श्री दिवाकर नातू ,श्री सनवर पटेल आदि ने भी संबोधित किया ! इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री बाबूलाल जी जैन , महामंत्री श्री विवेक जोशी , श्री सुरेश गिरी , श्री राजेंद्र झालानी , श्री रूप पमनानी , श्री शिवा कोटवानी ,श्री किशोर खंडेलवाल , श्री राकेश अग्रवाल ,श्रीमती धनेश्वरी जोशी , श्री विजय अग्रवाल , श्री संजय अग्रवाल , श्री जयप्रकाश जुन्वाल ,श्री अम्बरीश तिवारी , श्री सत्यनारायण चौहान , श्री विनोद बारबोटा , श्री अमित श्रीवास्तव ,श्रीमती अचला शर्मा ,मंडल अध्यक्ष श्री मोहन जायसवाल , श्री आनंद सिंह खिची , श्री सुनील भदौरिया श्री संजीव खन्ना , श्री पंकज मिश्र , श्री सतीश राठोर ,दिलीप भार्गव , सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी उपस्तिथ थे !
कार्यक्रम का संचालन श्री ऋषिराज अरोरा ने किया एवं आभार हेमंत सेन ने माना !