top header advertisement
Home - उज्जैन << सी.एम. हेल्प लाईन के सम्बंध में आवश्यक बैठक हुई

सी.एम. हेल्प लाईन के सम्बंध में आवश्यक बैठक हुई



उज्जैन : शनिवार को नगर निगम एमआईसी हॉल में सी.एम. हेल्प लाईन से सम्बंधित एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बंधित एल 1 अधिकारियों से सी.एम. हेल्प लाईन की शिकायतों के निराकरण पर चर्चा की गई। 

    उपायुक्त एवं सी.एम. हेल्प लाईन के प्रभारी श्री मनोज पाठक ने उपस्थित अधिकारियों को शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया समझाते हुए व्यक्त किया कि प्रत्येक एल 1 अधिकारी नियमित रूप से अपनी आईडी ओपन करके अपने विभाग से संबंधित शिकायतों की जानकारी प्राप्त करें तथा निराकरण पश्चात आवश्यक पूर्ति अंकित करें। हर हालत में यह सुनिश्चत किया जावे कि लेव्हल 1 पर ही शिकायतों का समाधान हो सके।

    बैठक में उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, सहायक आयुक्त श्री सुबोध जैन, श्री बी.के. शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी.एस. मेहते, श्री विवेक जैन, कार्यपालन यंत्री श्री रामबाबु शर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निज़ामी, लेखापाल श्री हरिश श्रीवास्तव, सहायक यंत्री श्री चन्द्रकांत शुक्ला, श्री अरूण नामदेव, उपयंत्री श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply